PM Modi : पीएम मोदी दिल्ली, केरल और दीव का करेंगे दौरा, 36 घंटे में तय करेंगे 5300 KM की यात्रा

PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने खास शेड्यूल के दौरान पीएम मोदी मध्य प्रदेश, केरल, दादरा, नागर हवेली, दमन और दीव का दौरा करेंगे इन सभी को वह 5300 KM की यात्रा केवल 36 घंटे में करेंगे साथ ही अलग-अलग शहरों में कई कार्यक्रमों को संबोधित भी करेंगें। पीएम का यह दौरा दो दिन का रहेगा जो राजधानी दिल्ली से शुरू होकर मध्य प्रदेश से होते हुए केरल तक जाएगा। इसके बाद पीएम मोदी केंद्रशासित प्रदेश से होते हुए दिल्ली वापस लौटेंगे।

पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे और 24 अप्रैल की सुबह यात्रा शुरू करेंगे। इस दौरान वह करोड़ों परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। यात्रा की शुरुआत दिल्ली से होगी और 500 KM की दूरी तय करते हुए खजुराहो पहुचेंगे फिर रीवा जाकर राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में को संबोधित करेंगे साथ ही 19,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसके बाद पीएम मोदी वापस खजुराहो जाएंगे और युवम कॉन्क्लेव में भाग लेंगे फिर कोच्चि जाएंगे। अगली सुबह प्रधानमंत्री कोच्चि से तिरुवनंतपुरम जाएंगे जहां वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के साथ ही 3,200 करोड़ की विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।

PM Modi :PM Modi

जिसके बाद पीएम मोदी 1570 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए सूरत से सिलवासा जाएंगे और दादरा और नागर हवेली में नमो मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट में कई परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे, पीएम की यात्रा यही नहीं थमेगी इसके बाद वह दमन जाकर देवका सीफ्रंट का उद्घाटन करेंगे। फिर पीएम मोदी वापस सूरत से दिल्ली लौटेंगे और 25 अप्रैल को अपनी यात्रा पूरी करेंगे।

PM Modi :इस पूरे पवार शेड्यूल में पीएम मोदी लगभग 5300 किलोमीटर की हवाई यात्रा तय करेंगे और यह पूरी यात्रा पीएम मोदी की महज 36 घंटों में ही पूरी करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी कई कार्यक्रमों के जरिए लोगों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है इसे साल 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले अल्पसंख्यकों तक पहुंचने के लिए खास कदम देखा जा रहा है। बीजेपी का कहना है कि पीएम मोदी की यह यात्रा उनके चुनावी अभियान को बल देगी और इसके बाद पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *