PM Modi: उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन परिसर के प्रेरणा स्थल पर डॉ. बी.आर. अंबेडकर के 69वें महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तहत डॉ. आंबेडकर फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी गई।
सुबह उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
भारत रत्न डॉ. आंबेडकर एक न्यायविद, विचारक, अर्थशास्त्री और समाज सुधारक थे, जिन्होंने अपना जीवन समानता की वकालत करने और जाति आधारित भेदभाव को मिटाने के लिए समर्पित कर दिया। बाबा साहेब को 1990 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।
आंबेडकर की पुण्यतिथि हर वर्ष छह दिसंबर को मनाई जाती है। इसे ‘महापरिनिर्वाण दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है। बाबासाहेब आंबेडकर का निधन छह दिसंबर, 1956 को नई दिल्ली में हुआ था।