PM Modi: मध्य प्रदेश- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सागर में संत रविदास मंदिर का शिलान्यास किया

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 14वीं सदी के कवि और समाज सुधारक संत रविदास को समर्पित 100 करोड़ रुपये के मंदिर की आधारशिला रखी और संत रविदास मंदिर के भूमि-पूजन भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछड़ों, दलितों की परंपराओं को सम्मान मिल रहा है जिसके वे हकदार थे.

प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश के सागर जिले में रहस्यवादी कवि और समाज सुधारक संत रविदास को समर्पित 100 करोड़ रुपये के मंदिर-सह-स्मारक की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि सागर की धरती संतों का सानिध्य, संत रविदास जी का आर्शीवाद और समाज के हर वर्ग से हर कोने से इतनी बड़ी संख्या में आर्शीवाद देने के लिए आए, आज सागर में समरसता का महासागर उमड़ा हुआ है. देश की इसी साजी संस्कृति को और समृद्ध करने के लिए आज यहां संत रविदास स्मारक व कला संग्रहालय की नींव पड़ी है।

PM Modi: PM Modi

पीएम मोदी ने सतों की कृपा से कुछ देर पहले मुझे इस पवित्र स्मारक के भूमि पूजन का अवसर मिला है और मैं काशी का सांसद हूं, इसलिए ये मेरे लिए दोहरी खुशी का अवसर है और पूज्य संत रविदास जी के आर्शीवाद से मैं विश्वास से कहता हूं कि आज मैंने शिलान्यास किया है। एक डेढ़ साल के बाद मंदिर बन जाएगा तो लोकार्पण के लिए मैं जरूर आऊंगा।”

उन्होंने कहा कि- “आज देश में पहली बार पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों की परंपरा को वो सम्मान मिल रहा है जिसके वे हमेशा हकदार थे। हमें ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ की सोच के साथ आगे बढ़ना है।” ‘मुझे विश्वास है कि इस देश की यात्रा में संत रविदास के विचार सभी देशवासियों को एकजुट करेंगे। हम सब मिलकर भारत को एक विकसित देश बनाएंगे।’

PM Modi:  कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा, “आज पहली बार देश में पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों की परंपरा को वो सम्मान मिल रहा है जिसके वे हमेशा से हकदार थे। हमें ‘सबका’ की सोच के साथ आगे बढ़ना है।” साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास।” मुझे विश्वास है कि इस देश की यात्रा में संत रविदास के विचार सभी देशवासियों को एकजुट करेंगे। हम सब मिलकर भारत को एक विकसित देश बनाएंगे।”

अधिकारियों ने बताया कि समाज सुधारक को समर्पित यह मंदिर-सह-स्मारक 11 एकड़ भूमि में फैला होगा। यह संरचना संत रविदास की शिक्षाओं को प्रदर्शित करेगी और इसमें एक संग्रहालय, आर्ट गैलरी और अन्य सुविधाओं के अलावा भक्तों के लिए आवासीय सुविधाएं भी होंगी।

 

One thought on “PM Modi: मध्य प्रदेश- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सागर में संत रविदास मंदिर का शिलान्यास किया

  1. When I originally commented I appear to have clicked the -Notify me when new comments are added- checkbox and from now on every time a comment is added I receive four emails with the same comment. There has to be a way you can remove me from that service? Many thanks!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *