Parliament: संसद सुरक्षा चूक मामले में दिल्ली पुलिस ने दो और लोगों से पूछताछ की

Parliament: दिल्ली पुलिस ने संसद सुरक्षा चूक मामले में दो और लोगों से पूछताछ की है, पुलिस सूत्रों के अनुसार जिन दो लोगों से पूछताछ की गई है उनमें से एक आरोपित मनोरंजन डी का करीबा दोस्त साईं कृष्ण जगली है और कर्नाटक का रहने वाला है वहीं दूसरा व्यक्ति उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।

उन्होंने बताया कि स्पेशल सेल की एक टीम ने बुधवार को दोनों से पूछताछ की, तकनीकी विशेषज्ञ साईं कृष्ण जगली, सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक का बेटा है। दिल्ली पुलिस की टीम ने उसे बुधवार रात को बागलकोट के विद्यागिरी इलाके में हिरासत में लिया और दिल्ली ले आई।

साई कृष्णा की बहन संपदा ने कहा कि उनका भाई बेंगलुरू में मल्टीनेशनल कंपनी में काम करता है और मनोरंजन के कॉलेज के दिनों में इंजीनियरिंग के वक्त उसका रूममेट था। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस की एक टीम उनके भाई को ये कहते हुए अपने साथ ले गई कि उसके भाई ने कुछ गलत नहीं किया।

संपदा ने बताया कि दिल्ली पुलिस की टीम उनके घर आई थी। उनके भाई साई कृष्णा से पूछताछ की और परिवार की तरफ से जांच में पूरा सहयोग दिया गया। सूत्रों ने कहा कि संदेह है कि ये दोनों फेसबुक पेज ‘भगत सिंह फैन क्लब’ का हिस्सा हैं। इस पेज को आरोपियों ने संसद के सुरक्षा में सेंध की घटना से पहले बनाया था, हालांकि इसे अब फेसबुक से हटा दिया गया है।

साल 2001 में संसद पर हुए आतंकवादी हमले की बरसी के दिन पिछले बुधवार को दो व्यक्ति – सागर शर्मा और मनोरंजन डी शून्यकाल के दौरान दर्शक दीर्घा से लोकसभा में कूद गए और केन से पीले रंग की गैस छोड़ी। हालांकि, सांसदों ने उन्हें पकड़ लिया। लगभग उसी समय, नीलम और अमोल शिंदे नामक दो प्रदर्शनकारियों को संसद भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन के बाद हिरासत में लिया गया।

संसद की सुरक्षा में सेंध मामले में चारों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। उन पर कड़े गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपियों को अब अदालत में पेश किया जाएगा, क्योंकि उनकी सात दिन की पुलिस हिरासत गुरुवार को खत्म हो रही है। पुलिस की स्पेशल सेल की टीम उन्हें और दिन के लिए हिरासत में भेजे जाने की मांग कर सकती है, पुलिस ने बताया कि बाद में घटना के सिलसिले में ललित झा और महेश कुमावत नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनसे पूछताछ की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *