Parliament: लोकसभा अध्यक्ष ने धनखड़ से की मुलाकात, नकल उतारे जाने की घटना पर चिंता जताई

Parliament: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की और कुछ सांसदों के उप-राष्ट्रपति के संवैधानिक पद का ‘निरादर करने’ को लेकर अपनी चिंता जताई।

तृणमूल कांग्रेस के नेता कल्याण बनर्जी ने संसद के दोनों सदनों से विपक्षी सदस्यों के निलंबन के खिलाफ मंगलवार को संसद की सीढ़ियों पर विपक्ष के विरोध प्रदर्शन के दौरान धनखड़ की नकल उतारी थी।

बिरला ने धनखड़ के साथ अपनी मुलाकात के वीडियो को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया और लिखा, ‘‘संसद परिसर में कुछ माननीय सांसदों के उप-राष्ट्रपति के संवैधानिक पद का निरादर और उपहास करने के मामले में उप-राष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति से मिलकर गहरी चिंता और दुख जताया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘स्तब्ध करने वाली बात है कि एक सांसद ने वीडियोग्राफी करके इस निंदनीय कृत्य को बढ़ावा दिया। ये गिरावट का नया स्तर है और लोकतंत्र में विश्वास रखने वाला कोई भी व्यक्ति इसकी कभी सराहना नहीं कर सकता।’’

लोकसभा से मंगलवार को विपक्ष के 49 सदस्यों को सदन में तख्ती दिखाने और आसन की अवमानना के आरोप में निलंबित किया गया और दोनों सदनों के अब तक कुल 141 सदस्यों को निलंबित किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *