Opposition Meeting: बेंगलुरु में विपक्षी दलों की दूसरी बैठक शुरू, 26 राजनीतिक पार्टियां हुई शामिल

Opposition Meeting:  लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को हराने के लिए बेंगलुरु में विपक्षी दलों की दूसरी बैठक आज से शुरू हो रही है। मुख्य बैठक मंगलवार 18 जुलाई को होगी। जिसे लेकर कांग्रेस नेताओं की तरफ से जानकारी दी गई है। कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल ने बताया कि कल 11 बजे बैठक औपचारिक रूप से शुरू होगी, इस बैठक में 26 पार्टियां हिस्सा ले रही हैं। इस दौरान कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने ईडी और सीबीआई का भी जिक्र किया और कहा कि इनका इस्तेमाल कर विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश हो रही है।

वेणुगोपाल ने कहा- सोनिया और राहुल भी आ रहे हैं। सोनिया गांधी ने आज शाम को विपक्षी दलों को डिनर पर बुलाया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी आज आएंगी। शरद पवार आज बेंगलुरु नहीं आएंगे। वे कल की बैठक में शामिल होंगे। पवार के साथ सुप्रिया सुले भी आएंगी।
सूत्रों के मुताबिक, विपक्ष की मीटिंग के एजेंडे में तीन बातों पर चर्चा हो सकती है- पहला- लोकसभा चुनाव में विपक्ष की एकजुटता, दूसरा- सीट शेयरिंग और तीसरा- UPA का नया नाम।

Opposition Meeting:  Opposition Meeting:

वहीं इस बैठक से तेलंगाना CM के चंद्रशेखर राव, आंध्र प्रदेश के CM जगन मोहन रेड्‌डी, आंध्र के पूर्व CM चंद्रबाबू नायडू और ओडिशा के CM नवीन पटनायक ने दूरी बना ली है।

केसी वेणुगोपाल की तरफ से कहा गया, हम सभी लोकतंत्र की रक्षा करने, संवैधानिक अधिकारों और अपनी संस्थाओं की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के एक साझा उद्देश्य से एकजुट हैं। बीजेपी सरकार के तहत इन पर हमले हो रहे हैं, वो सीबीआई, ईडी जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग करके विपक्ष को चुप कराना चाहते हैं। राहुल गांधी की अयोग्यता इसका एक उदाहरण है। महाराष्ट्र का विकास भी इसी का उदाहरण है।

Opposition Meeting:  कांग्रेस नेता ने कहा कि हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की इन समस्याओं का समाधान करने के लिए यहां हैं। 26 विपक्षी दल एक साथ आगे बढ़ने और इस तानाशाही सरकार को जवाब देने के लिए यहां हैं। इस बैठक में हम आगे की रणनीति तय करेंगे, संसद की रणनीति भी बनाई जाएगी। हमें पूरा यकीन है कि ये भारतीय राजनीतिक परिदृश्य में गेम चेंजर साबित होने वाला है।
केसी वेणुगोपाल ने एनडीए की बैठक को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा कि जो लोग कह रहे थे कि वे सहज हैं, उन्होंने भी अब मिलना शुरू कर दिया है। इस दौरान डीके शिवकुमार ने कहा कि यह एक अच्छी शुरुआत है, एक बेहतरीन शुरुआत है।

बैठक से ठीक पहले शरद पवार को लेकर कई तरह की खबरें सामने आईं, जिनमें कहा गया कि उनकी जगह उनकी बेटी बैठक में शामिल हो सकती हैं। इस पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि मीडिया चला रही है कि कुछ वरिष्ठ नेता बैठक में नहीं आ रहे हैं। मैं इस बात का पूरी तरह से खंडन करता हूं। आधिकारिक बैठक कल से शुरू हो रही है तो कल सभी नेता बैठक का हिस्सा होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *