Odisha: प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर संबलपुर में कड़े सुरक्षा इंतजाम

Odisha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज होने वाली ओडिशा यात्रा के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं, प्रधानमंत्री ओडिशा में 68,000 करोड़ रुपये से ज्यादा लागत की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। देश की ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करने के अपने विजन के तहत प्रधानमंत्री मोदी ओडिशा के संबलपुर में एक कार्यक्रम में इस क्षेत्र को बढ़ावा देने वाली कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

इन परियोजनाओं में 2045 करोड़ रुपये की लागत से तैयार तीन राजमार्ग भी शामिल हैं, जिनका पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे। इसमें जगदीशपुर-हल्दिया और बोकारो-धामरा परियोजना की 412 किलोमीटर लंबी धामरा-अंगुल पाइपलाइन परियोजना भी शामिल है, जिसे ‘प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा’ के तहत 2,450 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बनाया गया है। ये परियोजना ओडिशा को राष्ट्रीय गैस ग्रिड से जोड़ेगी।

पीएम मोदी 692 किलोमीटर लंबे मुंबई-नागपुर-झारसुगुड़ा पाइपलाइन के नागपुर-झारसुगुड़ा प्राकृतिक गैस पाइपलाइन सेक्शन की आधारशिला भी रखेंगे। 2,660 करोड़ रुपये से ज्यादा लागत से बनाए जाने वाली इस परियोजना से ओडिशा, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में प्राकृतिक गैस आसानी से उपलब्ध हो सकेगी।

प्रधानमंत्री मोदी अपनी सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत’ कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए 27,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन (एनएलसी) तालाबीरा थर्मल पावर परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे। अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री आईआईएम संबलपुर के परमानेंट कैंपस का भी उद्घाटन करेंगे।

संबलपुर एसपी का कहना है कि “पहले पीएम मोदी आईआईएम संबलपुर में आएंगे। उसके बाद 70 प्लाटून की व्यवस्था की गई है और चार एसपी और दो रेंज आईजी तैनात हैं, और सीनियर अफसर और डायरेक्टर इंटेलिजेंस हमारा मार्गदर्शन करने के लिए यहां हैं और सात कमांडेंट भी हैं 70 प्लाटून फोर्स के हैं, और 250 से ज्यादा अधिकारियों को लगाया गया है। पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है। लोगों को कोई समस्या नहीं होगी।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *