New Delhi: लोकसभा में बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने को लेकर आलोचना झेल रहे बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने सोमवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।
बीजेपी की तरफ से जारी कारण बताओ नोटिस के कुछ दिनों बाद बीेजेपी मुख्यालय में नड्डा से मुलाकात की। बैठक में क्या हुआ, इस पर पार्टी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। कई विपक्षी दलों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से रमेश बिधूड़ी पर कार्रवाई की मांग की थी।
New Delhi: 
इसके बाद कई बीजेपी सांसदों ने पत्र लिखकर आरोप लगाया कि दानिश अली ने बिधूड़ी को उकसाया था लिहाजा उनकी भी जांच होनी चाहिए।