NDA Meeting: नई दिल्ली में बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए की बैठक शुरू हो गई है, जिसमें 38 पार्टियां हिस्सा ले रही हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी के वरिष्ठ राजनेता मौजूद रहे।
लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बाकी रह गया है, ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों की सरगर्मियां तेज हो गई। एक तरफ बेंगलुरु में विपक्षी दलों ने आज बैठक की, तो दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए की बैठक के लिए पहुंचे हैं और इस बैठक में 38 राजनीतिक दल शामिल हो रहे हैं। इस बैठक में अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा भी मौजूद हैं।
NDA Meeting: 
एनडीए बैठक शुरू हो चुकी है और इस बैठक में पीएम मोदी के नेतृत्व में रणनीति पर मंथन किया जा रहा है। बैठक से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, “हमारा गठबंधन एक समय-परीक्षित गठबंधन है जो राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाना और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करना चाहता है.” इस बैठक के खत्म होने के बाद पीएम मोदी संबोधित करेंगे और एनडीए के कामकाज को लेकर एक प्रस्ताव पास किया जाएगा। इस बैठक में संसद के आगामी सत्र के साथ ही कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जा रही है।