Monsoon Session 2023: अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में 8-10 अगस्त के बीच होगी चर्चा, पीएम मोदी देंगे जवाब

Monsoon Session 2023: लोकसभा में केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर आगामी 8-10 अगस्त के बीच संसद में चर्चा हो सकती है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 अगस्त को चर्चा पर जवाब दे सकते हैं।

अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में आठ से 10 अगस्त तक चर्चा की जाएगी और आज जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई विपक्षी सदस्यों तख्तियां दिखाते हुए नारे लगाना शुरू कर दिए। उनमें से कुछ सदन के वेल में आ गए, जबकि कुछ अध्यक्ष की कुर्सी के पास तख्तियां लेकर खड़े थे। ये सभी मणिपुर मुद्दे को उठाने की मांग कर रहे थे।

Monsoon Session 2023:  Monsoon Session 2023: 

मणिपुर मुद्दे पर विपक्षी सदस्यों के विरोध के बाद लोकसभा की कार्यवाही आज भी विधिवत तरीके से नहीं पाई, स्पीकर ओम बिरला ने विरोध कर रहे सदस्यों से कहा कि उन्हें मुद्दे उठाने के लिए समय दिया जाएगा। इसके साथ ही हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा पर बीएसपी सांसद कुंवर दानिश अली ने अपनी सीट पर खड़े होकर नारे लगाए। उन्होंने अध्यक्ष को संबोधित करते हुए कहा, “सर… नूंह जल रहा है।” प्रश्नकाल के दौरान तीन प्रश्न और संबंधित अनुपूरक प्रश्न उठाए गए जो लगभग 15 मिनट तक चले।

Monsoon Session 2023: हालांकि विरोध जारी रहने पर कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। बता दें कि 20 जुलाई को मानसून सत्र की शुरुआत के बाद से मणिपुर हिंसा पर विरोध प्रदर्शन लोकसभा की कार्यवाही को बाधित कर रहा है। बीते दिनों मणिपुर के मुद्दे पर विपक्ष सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया था, जिसको लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंजूरी दे दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *