Mohan Bhagwat: आरएसएस यानी राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए शनिवार को मध्य प्रदेश के मुरैना पहुंचे। भागवत ने सुंदरपुर गांव में अयोध्या धाम मंदिर में पूजा-अर्चना की और स्वयंसेवकों के साथ खाना खाया।
आरएसएस प्रमुख के दौरे के बीच इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, मुरैना के सुंदरपुर गांव में आरएसएस के चार दिन के प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
आरएसएस कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आरएसएस के आठ विभागों भोपाल, राजगढ़, गुना, विदिशा, मुरैना, नर्मदापुरम, शिवपुरी और ग्वालियर से 2500 कार्यकर्ता पहुंचे हैं।
आरएसएस का प्रांतीय सम्मेलन अयोध्या के राम मंदिर की थीम पर हो रहा है। इसके लिए अयोध्या धाम टेंट सिटी चार लाख वर्ग फुट इलाके में बनाई गई है।