Mayawati On UCC: समान नागरिक संहिता को बीएसपी सुप्रीमो मायावती का समर्थन, लेकिन रखी कुछ शर्तें

Mayawati On UCC: इन दिनों देश में समान नागरिक संहिता का मुद्दा गरमाया हुआ है, माना जा रहा है कि इस मॉनसून सत्र में केंद्र सरकार द्वारा यूसीसी पर बिल लाया जा सकता है। इस बीच कई राजनीतिक पार्टियां इसका विरोध कर रही हैं लेकिन कुछ विपक्ष दल ऐसे भी हैं जो इसके समर्थन पर उतर आए हैं।

बीएसपी सुप्रीमो मायावती UCC का समर्थन किया है, उन्होंने कहा है कि एक कानून से देश मजबूत होगा और भारतीय एकजुट भी होंगे। इससे लगातार समान नागरिक संहिता का विरोध कर रहे विपक्ष को झटका जरूर लगा है, मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि यूसीसी लागू होने से लोगों में भाईचारे की भावना आएगी, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि देश में यूसीसी को जबरदस्ती लागू करना बिल्कुल भी सही नहीं है और इस मुद्दे पर राजनीती करना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इस समय बेरोजगारी, शिक्षा, महंगाई और स्वास्थ्य सेवा जैसे मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए।

Mayawati On UCC:  Mayawati On UCC:

यूसीसी के सपोर्ट में मायावती ने कहा कि बीएसपी यूसीसी को लागू करने के खिलाफ नहीं है, लेकिन बीजेपी जिस तरह से देश में समान नागरिक संहिता लागू करने की कोशिश कर रही है, हम इस तरीके का बिल्कुल भी समर्थन नहीं करते हैं और ना ही इस मुद्दे का राजनीतिकरण भी बिल्कुल भी ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस कानून को लेकर बीजेपी के तरीके का समर्थन नहीं करती है।

Mayawati On UCC:  माना जा रहा है कि इस मॉनसून सत्र पर समान नागरिक संहिता पर बिल आ सकता है, तो उत्तराखंड राज्य में तो यूसीसी को लेकर ड्राफ्ट भी तैयार कर लिया गया है। इसके साथ ही हाल ही में पीएम मोदी ने एक रैली के दौरान यूसीसी पर बयान दे चुके हैं, उन्होंने कहा कि देश में समान नागरिकता संहिता का कानून लागू होने से सभी धर्मों के लिए सिविल मामलों का एक ही कानून होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *