Manoj Tiwari: सीएम केजरीवाल को जारी हो रहे समन को लेकर मनोज तिवारी का बड़ा बयान

Manoj Tiwari: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने सोमवार को कहा कि जांच एजेंसियों को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि वे ईडी के समन से बचते रहते हैं।

मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ईडी के पिछले आठ समन से बचते रहे और उस मामले में उन्होंने ये कहकर अदालत से जमानत ले ली कि यह उनकी गलती थी कि वे समन लेने नहीं गए। उन्होंने कहा कि अब सीएम केजरीवाल वही गलती कर रहे हैं। उन्होंने फैसला कर लिया है कि वे कानून की अवहेलना करते रहेंगे।

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का कहना है कि “अरविंद केजरीवाल ने अभी पीछे जो आठ समन ठुकराए हैं और उस केस में कोर्ट से बेल पाए और आठ समन पर नहीं गए गलती हो गई। अब आगे फिर वो ही गलती कर रहे हैं। मेरे मानना है कि उन्होंने ठान लिया कि कानून की धज्जियां उठाएंगे और मुझे लगता है कि इसके बाद अब जांच एंजेसियों को अत्यंत कठोरता से निर्णय लेना चाहिए।”

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *