Manipur Violence : मणिपुर में हिंसा भड़कने के बाद सेना तैनात, कई जिलों में लगा कर्फ्यू, इंटरनेट बंद

Manipur Violence : मणिपुर में आदिवासियों के आंदोलन के दौरान हिंसा भड़कने के बाद स्थिति नियत्रंण करने के लिए सेना और असम राइफल्स को ड्यूटी सौंपी गई है. सेना के एक अधिकारी ने गुरूवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि अब तक 4000 लोगों को सुरक्षाबलों ने सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया है. उन्होंने बताया कि और भी लोगों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया जा रहा है.

Manipur Violence : 

Manipur Violence :

जब स्थिति अनियंत्रित हो गई तो असम राइफल्स की मांग की गई थी औऱ राज्य पुलिस के साथ बलों ने सुबह तक हिंसा पर नियंत्रण पा लिया. अधिकारी ने बताया कि स्थिति को काबू में रखने के लिए फ्लैग मार्च किया जा रहा है. इंफाल घाटी में वर्चस्व रखने वाले गैर-आदिवासी मैतई समुदाय की अनुसूचित जनजाति (एसटी) के दर्जे की मांग को लेकर चुराचांदपुर जिले के तोरबंग इलाके में ऑल ट्राइबल स्टूडेंट यूनियन मणिपुर द्वारा बुलाए गए आदिवासी एकजुटता मार्च के दौरान बुधवार को हिंसा भड़क गई. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मार्च में हजारों आंदोलनकारियों ने हिस्सा लिया, जिसके दौरान आदिवासियों और गैर-आदिवासियों के बीच झड़प हो गई.

Manipur Violence : अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कई बार आंसू गैस के गोले छोड़े. उन्होंने बताया कि उत्तेजित युवकों को इंफाल पश्चिम जिले के कांचीपुर और घाटी में पूर्वी इंफाल के सोइबाम लीकाई इलाकों में इकट्ठा होते देखा गया. उन्होंने बताया कि स्थिति को देखते हुए गैर-आदिवासी बहुल इंफाल पश्चिम, काकचिंग, थौबल, जिरिबाम और विष्णुपुर जिलों तथा आदिवासी बहुल चुराचांदपुर, कांगपोकपी और तेंगनौपाल जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया. अधिकारी ने बताया कि पूरे राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं पांच दिन के लिए निलंबित कर दी गईं हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *