Kamal Nath: बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर बोले कांग्रेस नेता कमलनाथ

Kamal Nath: कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने रविवार को कहा कि अगर वो पाला बदलते हैं और बीजेपी में शामिल होते हैं तो पहले मीडिया को सूचित करेंगे। अपने आवास के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, “अगर ऐसा कुछ होगा तो मैं आपको बता दूंगा, इसके साथ ही कहा किअगर ऐसी कोई बात हुई तो सबसे पहले मैं आपको सूचित करुंगा ।”

उधर कमलनाथ के करीबी नेता और पार्टी के कई विधायक रविवार सुबह दिल्ली पहुंच गए हैं। कमल नाथ और छिंदवाड़ा से सांसद बेटे नकुलनाथ ने दिल्ली में डेरा डाल दिया है। संभावना है कि दिल्ली में आज उनकी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पीएम मोदी समेत बीजेपी के कुछ और वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात हो सकती है।

छिंदवाड़ा से नौ बार सांसद और वर्तमान में इसी सीट से विधायक रहे कमलनाथ नाथ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हैं। जिन्हें नवंबर में हुए विधानसभा चुनावों में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था।

कमल नाथ के बेटे नकुल नाथ ने सोशल मीडिया पर अपने बायो से कांग्रेस हटा दिया, नकुल के इस कदम ने पिछले कुछ दिनों से चल रही अफवाहों को और हवा दे दी है कि वो अपने पिता के साथ बीजेपी में शामिल हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *