Dehradun: भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री धामी पहुंचे दिल्ली

Dehradun: आगामी 17 और 18 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन हो रहा है, जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। ऐसे में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंच गए हैं, जहां भाजपा के इस राष्ट्रीय अधिवेशन में मुख्यमंत्री प्रतिभाग करेंगे।

इस पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया की 17-18 को होने जा रहे इस अधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्रीय मंत्रिमंडल के सभी सदस्य ,सांसदगण सभी प्रदेशों के बीजेपी के विधायक गण और प्रदेश के पधाधिकारी , सरकारों में सभी दायित्व धारी लोग मौजूद रहेंगे । उन्होंने बताया की लगभग 10,000 से अधिक प्रतिनिधि पूरे देश भर से इस राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होंगे ।

वहीं सीएम धामी के दिल्ली दौरे पर विपक्ष ने तंज कसा है, कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी का कहना है की भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के अंदर कोई काम नही किया जिसका बखान किया जा सके। उन्होंने कहा की आज मुख्यमंत्री दिल्ली जाकर अपने बड़े नेताओं की चरण वंदना कर सिर्फ उन्हे खुश करने का प्रयास कर रहे हैं जिससे कुछ नही होने वाला।

उन्होंने कहा की बेरोजगार साथी आज रोजगार के लोग भटक रहे हैं, प्रदेश के कर्मचारी हड़ताल पर हैं इसीलिए इनकी इसी कोई योजनाएं नही हैं जिसका बखान दिल्ली जाकर किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *