Brij Bhushan: बृजभूषण शरण सिंह को पॉक्सो मामले में मिली क्लीनचिट, 550 पन्नों की क्लोजर रिपोर्ट फाइल

Brij Bhushan:  भारतीय कुश्ती संघ(WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह(Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ दिल्ली पुलिस(Delhi Police) ने आज एक हजार पेज की दो चार्जशीट रॉउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की। एक चार्जशीट में 6 पहलवानों के आरोपों पर दाखिल की गई। वहीं, दूसरी नाबालिग के यौन शोषण के मामले में 550 पन्नों की क्लोजर रिपोर्ट है। इस मामले में पुलिस से बृजभूषण को क्लीनचिट मिल गई है। चार्जशीट में असिस्टेंस सेक्रेटरी विनोद तोमर का नाम भी है।

दिल्ली पुलिस ने इस रिपोर्ट में कहा है कि उनके खिलाफ इस केस में कोई सबूत नहीं मिले हैं लिहाजा हम इस मामले की जांच बंद कर रहे हैं। अदालत ने पुलिस रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए मामले की अगली सुनवाई 4 जुलाई तय की है।

Brij Bhushan:    Brij Bhushan  

दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच रिपोर्ट में नाबालिग के बयान और अब तक की जांच को लेकर अपनी रिपोर्ट दाखिल की है। सूत्रों के मुताबिक नाबालिग ने बृज भूषण पर लगाए यौन शौषण के आरोप पहले ही वापस ले लिए हैं।

नाबालिग ने मजिस्ट्रेट के सामने दिए गए अपने पहले बयान में यौन शौषण की बात कही थी। दूसरे बयान में नाबालिग ने यौन शौषण का आरोप वापस लेते हुए कहा है कि “मेरा सिलेक्शन नहीं हुआ था मैंने बहुत मेहनत की थी। मैं डिप्रेशन में थी इसलिए गुस्से में यौन शौषण का मामला दर्ज करवाया था”।

Brij Bhushan:  दरअसल, 7 महिला पहलवानों ने 21 अप्रैल को दिल्ली पुलिस में बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को दो मामले दर्ज किए थे। पहला मामला 6 बालिग महिला पहलवानों की शिकायत पर था, जबकि एक केस नाबालिग की शिकायत पर दर्ज किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *