Bihar News: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने पटना में हुए लाठीचार्ज मामले पर की सीबीआई जांच की मांग

Bihar News: बीते दिनों भाजपा के द्वारा पटना में 13 जुलाई को विधानसभा घेराव के दौरान डाक बंगला चौराहा पर भाजपा नेताओं तथा कार्यकर्ताओं पर हुए लाठी चार्ज के दौरान कई बड़े बीजेपी कार्यकर्ता जख्मी हो गए। इसी दौरान एक भाजपा का वरिष्ठ कार्यकर्ता का मौत भी हुई। इस पूरे मामले को लेकर के बीजेपी पूरी तरह से हमलावर है। जहां इस पूरे मामले को लेकर बिहार सरकार को जिम्मेदार मान रही है।

हालांकि इस पूरे मामले को लेकर बिहार सरकार के मंत्रियों और पटना जिला प्रशासन द्वारा इस पूरे प्रकरण का जिम्मेवार बीजेपी को ही ठहराया जा रहा है।

वहीं अपने एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने पटना में हुए लाठीचार्ज मामले पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए बिहार सरकार को जुल्मी, हत्यारी और जर्नल डायर की सरकार की उपाधि देते हुए इस घटना को जालियांवाला बाग जैसी घटना की संज्ञा दे डाली। साथ ही अश्विनी चौबे ने बताया कि यह पूरी घटना बिहार सरकार द्वारा सबक सिखाने को लेकर योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया है। जिसमें हमारे सैकड़ों कार्यकर्ता भी जख्मी हुए है। और एक वरिष्ठ कार्यकर्ता की हत्या भी कर दी गई है। इस पूरे मामले को लेकर सीबीआई जांच होनी चाहिए। ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाये।

Bihar NewsBihar News: 

 

कांग्रेस ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
इस पूरे मामले को लेकर राजपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक विश्वनाथ राम ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, कि जब नीतीश कुमार भाजपा के साथ थे तो नीतीश कुमार दूध के धुले थे, वे पाक साफ थे। जब वह महागठबंधन में आए तो कलंकित हो गए, उनमें सभी कमियां झलकने लगी। भाजपा सिर्फ जातिवाद और मंदिर मस्जिद के मामले को लेकर उन्माद फैलाकर यह लोग राजनीति करने वाले लोग हैं। जनता के विकास के लिए चिंता नहीं थी। 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम की बात करते हैं। वहीं हमारे विधानसभा क्षेत्र में देहाती इलाका है। इस इलाके में कहीं काम तो हुआ नहीं, सिर्फ 9 साल बेमिसाल किस तरह का बेमिसाल। जहां आज ₹200 किलो टमाटर लोग खाने को लालायित हैं, टमाटर देखने को नहीं मिल रहा है। आम जनता को महंगाई के ताख पर झोंक देना, किस तरह का बेमिसाल है यह। वही बिहार में शराबबंदी मामले को लेकर पूछने पर वह बात को गोलमोल जवाब देते हुए टाल गए।

Bihar News:  महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे तो कहते थे कि, महंगाई डायन खाए जात है जहां अब महंगाई भौजाई हो गई है। सिर्फ मन की बात कहते हैं, जनता की बात नहीं करते हैं। विधायक ने सदन में भाजपा के विधायकों को बाहर निकाले जाने के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, कि सदन में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है। मगर सीट पर बैठकर कुछ भी कह सकते हैं। मगर एरिया में जाकर काला गमछा लेकर अध्यक्ष के अलावें बिहार सरकार के सभी मंत्रियों को धमकाना कहीं से उचित नहीं है। हमारे बिहार सरकार के मंत्रियों पर कुर्सियां चली थी, यह कहां तक सही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *