Bidhuri Statement: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रमेश बिधूड़ी टिप्पणी मामले पर बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी के मुद्दे पर राजनैतिक इरादे से बयानबाजी कर रहे हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि औवेसी को हमेशा संसद में बोलने का मौका मिलता है और उन्हें इस मुद्दे पर राजनीति बंद कर देनी चाहिए।
अनुराग ठाकुर ने कहा, “जब भी वो विधानसभा में बोलना चाहते थे, उन्हें मौका मिलता था। संसद में सभी को बोलने का मौका मिलता है, चाहे वे स्वतंत्र सांसद हो या किसी पार्टी का एकल सांसद। ये कहना कि किसी को संसद में बोलने का अधिकार नहीं मिलेगा और किसी को पीट-पीट कर मार डाला जाएगा, ये सही नहीं है।”
लोकसभा में बीजेपी नेता दानिश अली के खिलाफ बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि वे दिन दूर नहीं जब संसद में किसी मुस्लिम की मॉब लिंचिंग हो जाएगी।
Bidhuri Statement: 
अनुराग ठाकुर ने कहा कि “मैं इतना ही कहूंगा कि ओवैसी जी को इतने वर्ष हमारे साथ साथ-साथ रहते हो गए हैं। जब भी उन्होंने मांगा उनको बोलने का अधिकार मिला। ये भारतीय संसद में हर किसी को हक मिलता है कोई इंडिपेंडेंट तो भी कोई अगर अपने दल से अकेला चुन कर आया उसको भी। लेकिन ये कह देना किसी को हक नहीं मिलेगा किसी को लिंच कर दिया जाएगा। राजनीति करना बंद करें।”