Anurag on OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर सरकार गंभीर, नियमों में हो सकते हैं बदलाव

Anurag on OTT: केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने OTT पर हो रही आपत्तिजनक कंटेंट की शिकायतों पर बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर की जा रही अश्लील कंटेंट की शिकायतों को लेकर सरकार गंभीर है और क्रिएटीविटी के नाम पर दुर्व्यवहार और अशिष्टता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Anurag on OTT:

केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि “क्रिएटिविटी के नाम पर गाली गलौज, असभ्यता बर्दाश्त नहीं की जा सकती। ओटीटी पर बढ़ते अश्लील कंटेंट की शिकायत पर सरकार गंभीर है। अगर इसको लेकर नियमों में कोई बदलाव करने की ज़रूरत पड़ी, तो @MIB_India उस दिशा में भी पीछे नहीं हटेगा। अश्लीलता, गाली गलौज रोकने के लिए कड़ी कार्यवाई करेगा।” उन्होंने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्मों को क्रिएटिविटी के लिए आजादी मिली है ना कि गाली-गलौज की और अश्लीलता और अपशब्दों को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी। अनुराग ठाकुर के इस बयान से लगता है कि सरकार OTT के नियमों में बदलाव कर सकती है।

Anurag on OTT

Anurag on OTT: केंद्रीय मंत्री ने नागपुर में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्मों पर अश्लील कंटेंट की शिकायत पर नियमों में कोई बदलाव करने की जरूरत पड़ी तो मंत्रालय उससे पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने कहा कि क्रिएटिविटी के नाम पर गाली गलौज, असभ्यता को बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जाएगा और उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी। उन्होंने बताया कि कहा कि ओटीटी प्लेटफार्म को लेकर पिछले कुछ समय से शिकायतें बढ़नी शुरू हो गई हैं और इसको लेकर सही समय पर सही कदम उठाया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *