AAP Party: आप पार्टी ने दिल्ली हाईकोर्ट की जमीन से अपना कब्जा हटाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का किया रुख

AAP Party: आम आदमी पार्टी ने राउज एवेन्यू में दिल्ली हाईकोर्ट की जमीन पर कब्जे को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। पार्टी ने कहा कि उसे यह जगह 2015 में दी गई थी, अगर अभी उन्हें यहां से हटाया जाता है तो इससे पार्टी की लोकसभा चुनाव की तैयारी पर बड़ा असर पडेगा।

आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि वह परिसर को खाली करने के लिए तैयार है, लेकिन उसे राष्ट्रीय पार्टी होने के नाते नई दिल्ली इलाके में दूसरी जमीन दी जाए। सुप्रीम कोर्ट ने ने 13 फरवरी को दिल्ली सरकार और दिल्ली हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को एएपी के “अतिक्रमण” को हटाने के लिए बैठक करने का निर्देश दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *