New Delhi: लोकसभा चुनाव से पहले मुख्य निर्वाचन आयोग ने राजनैतिक दलों को नसीहत दी है। आयोग ने कहा है कि राजनैतिक दल, उम्मीदवार और स्टार प्रचारक जाति और सांप्रदायिक भावनाओं से जुड़े किसी तरह की अपील नहीं करेंगे।
आयोग ने कहा है कि आपसी मतभेद बढ़ाने वाले या नफरत पैदा करने वाले बयान न दें। जातियों, समुदायों, धार्मिक या भाषाई समूहों से जुड़े बयान तनाव पैदा कर सकते हैं। आयोग ने वोटर के बीच ऐसा कोई भी बयान नहीं देने को कहा है।
लोकसभा चुनाव का नोटिफिकेशन जल्द जारी होने वाला है। चुनाव अप्रैल-मई में होने के आसार हैं।