Wrestlers Protest : जंतर-मंतर पर रविवार को पुलिस से हुई झड़प के बाद पहलवान आज यानि सोमवार को दिल्ली से रवाना हो गए हैं। अब इस मामले पर पुलिस का बयान भी सामने आया है । पुलिस ने कहा कि हमने 38 दिन से धरना दे रहे पहलवानों को हर मुमकिन सुविधा दी थी, लेकिन रविवार को इन लोगों ने कानून तोड़ा।
वहीं डिप्टी पुलिस कमिश्नर ने कहा कि, पहलवान अगर अगली बार धरने की इजाजत मांगते हैं तो हम उन्हें जंतर- मंतर की जगह कहीं दूसरी जगह भेजेंगे। बतादें कि झड़प के बाद साक्षी मलिक ने कहा था कि अब जंतर-मंतर पर सत्याग्रह करेंगे।
Wrestlers Protest : 
दरअसल,दिल्ली में रविवार (28 मई) को एक तरफ देश की नई संसद का उद्घाटन हुआ वहीं कुछ दूरी पर दिल्ली पुलिस और पहलवानों के बीच दंगल चला। पहलवानो को दिल्ली पुलिस द्वारा घसीटने की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर आईं। रविवार को नई संसद के सामने महिला महापंचायत बुलाई गई थी। पुलिस और धरना दे रहे पहलवानों के बीच झड़प हो गई। पहलवान बैरिकेड्स लांघकर नई संसद की तरफ जा रहे थे। पुलिस और पहलवानो के बीच हुए इस दंगल में विनेश फोगाट(VineshPhogat), साक्षी मलिक(Sakshi Malik), बजरंग पूनिया(BajrangPunia) समेत कई पहलवानों को हिरासत में लिया गया। इसके बाद पुलिस ने धरना स्थल जंतर-मंतर पर लगे टेंट, कुर्सियां और दूसरा सामान हटाकर शाम 4 बजे उसे पूरी तरह खाली कर दिया। हालांकि बाद में पहलवानों को रिहा कर दिया गया।
Wrestlers Protest : दिल्ली पुलिस ने पहलवानों समेत 109 लोगों पर FIR दर्ज की है। इन पर दंगा फैलाने, सरकारी काम में बाधा डालने जैसे आरोप हैं। इन धाराओं में 7 साल तक कारावास का प्रावधान है।