भारत के टॉप-5 यूट्यूबर्स जिनकी सालाना कमाई 25 करोड़

भारतीय अर्थव्यवस्था में यूट्यूबर्स भी अब अहम भूमिका निभा रहे हैं। ऑक्सफोर्ड इकनॉमिक्स की नई रिपोर्ट के मुताबिक यूट्यूब क्रिएटर्स ने 2020 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 6,800 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के यूट्यूबर्स ने 6,83,900 फुल टाइम नौकरियों के बराबर जीडीपी को मजबूत किया है। आइये जानते है इनके बारे में….

भारत के टॉप-5 यूट्यूबर्स

भारत के टॉप-5 यूट्यूबर्स में गौरव चौधरी पहले नंबर पर हैं। गौरव चौधरी को दुनिया टेक्निकल गुरुजी के नाम से जानती है। गौरव अपने चैनल टेक्निकल गुरुजी पर टेक्नोलॉजी से संबंधित वीडियो बनाते हैं। टेक्निकल गुरूजी चैनल के सब्सक्राइबर्स की संख्या करीब 2.19 करोड़ से अधिक है। गौरव चौधरी का दुबई में कारोबार है और उनके पास लग्जरी कारों कलेक्शन भी है। यूट्यूब से गौरव चौधरी की सालाना कमाई करीब 25 करोड़ रुपये है। भारत में कमाई के मामले में टॉप-5 यूट्यूबर की लिस्ट में 5 करोड़ की कमाई के साथ अमित भड़ाना दूसरे नंबर पर, निशा मधुलिका 4 करोड़ के साथ तीसरे नंबर पर, 2.5 करोड़ के साथ कैरी मिनाटी चौथे नंबर पर और 2 करोड़ रुपये सालाना कमाई के साथ आशीष चंचलानी पांचवें नंबर पर हैं।

Tikheemirchi फेसबुक पेज को LIKE और follow करें

https://bit.ly/3HI2r3e

Tikheemirchi के Youtube चैनल को like और subscribe करें

https://bit.ly/3sEPS4h

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *