Tomato Price : राजधानी दिल्ली के साथ इन राज्यों में टमाटर के दाम बढ़े, इन राज्यों में दाम 100 रुपए पार

Tomato Price : मानसून की बारिश के कारण अब आम आदमी की जेब पर महंगाई की मार पड़ती नजर आ रही है। सब्जी पर जिसका खासा असर देखा जा सकता है। जिसका अंदाजा टमाटर के बढ़ते भाव से पता लगाया जा सकता है। टमाटर के भाव पिछले कुछ दिनों में दोगुने से तिगुने हो गए हैं। कुछ जगहों पर तो टमाटर के भाव 100 रुपये के पार पहुंच गए हैं। दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद समेत अन्य राज्यों और शहरों में  टमाटर की कीमतों ने किचन के बजट को बिगाड़ दिया है। वहीं अब टमाटर के दामों में अगले महीने तक कमी नहीं आने का अनुमान है। डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स के मुताबिक अभी केरल के एर्नालकुलम में टमाटर सबसे महंगा 113 रुपए प्रति किलो बिक रहा है।

अलग- अलग राज्यों में टमाटर के दाम

मुंबई के भायखला सब्जी मार्केट में पिछले हफ्ते तक टमाटर 30 से 40 रुपए प्रति किलो बिक रहा था लेकिन आज यहां टमाटर 80 से 90 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि ना सिर्फ टमाटर बल्कि सभी हरी सब्जियों के दामों में 30 से 40 फीसदी तक इजाफा हुआ है। वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी टमाटर एक सप्ताह पहले 20 रुपए किलो में मिलने वाला टमाटर अब 120 रुपए किलो के करीब है। दिल्ली के ओखला मंडी की बात करें तो यहां टमाटर की रिटेल कीमत 100 रुपये प्रति किलो है तो सफल स्टोर पर टमाटर की कीमत 78 रुपए प्रति किलो है।

Tomato Price :  Tomato Price :

बारिश में टमाटर के दाम बढ़ने का ट्रेंड

बीते तीन सालों में भी बारिश में टमाटर के दामों में बढ़ोतरी का ट्रेंड दिखा है। पिछले साल यानी 2022 के जून महीने में टमाटर के दाम 60-70 रुपए किलो तक पहुंच गए थे। इससे पहले 2021 में दाम 100 रुपए और 2020 में दाम 70-80 रुपए प्रति किलो के करीब पहुंच गए थे।

कब नीचे आएंगे टमाटर के दाम

Tomato Price :  दरअसल बढ़े हुए दामों की वजह से खपत कम हो गई है । लिहाजा टमाटर के थोक व्यापारियों का कहना है कि अगले एक महीने तक टमाटर के दाम बढ़े रहेंगे। नई फसल के मार्केट में आने के बाद ही दाम नीचे आएंगे। हालांकि सबसे बड़ा सच ये ही है कि टमाटर के भाव अचानक से बढ़ जाने से दुकानदार और ग्राहक दोनों परेशान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *