Summer: चिलचिलाती गर्मी में ट्रैफिक पुलिस के लिए बनाया एसी हेलमेट

Summer: दोपहर की चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए वडोदरा ट्रैफिक पुलिस ने अपने ट्रैफिक कर्मियों के लिए एसी हेलमेट दिए हैं। यह खास एसी हेलमेट, आईआईएम वडोदरा के स्टूडेंट ने बनाया है। बैटरी से चलने वाला एसी हेलमेट एक बार चार्ज करने पर आठ घंटे तक चलता है। हर हेलमेट की कीमत लगभग 20 हजार रुपये है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि “एसी हेलमेट वडोदरा शहर ट्रैफिक पुलिस और वडोदरा शहर में जो ट्रैफिक ब्रिगेड जंक्शन पर ड्यूटी करते हैं, उन्हें दिया गया है। एसी हेलमेट एक बैटरी ऑपरेटेड हेलमेट है, जिससे बॉडी का टेंपरेचर मेंटेन रहता है। करीब 450 ट्रैफिक जवानों को और टीआरपी को मिलाकर ये ऐसे हेलमेट का वितरण किया गया है।”

ट्रैफिक सिपाही यह एसी हेलमेट वडोदरा की सड़कों पर काम करन वाले ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को उपलब्ध कराए गए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि “जो वाहन चालक हैं, उन्हें गर्मी में दिक्कत न हो, तो हमने सोचा कि उन्हें जंक्शन पर खड़ा न रहना पड़े, इसलिए हमने एक से चार बजे तक वडोदरा शहर में ट्रैफिक सिग्नल बंद रहते हैं, पर हमारे जवान जो ट्रैफिक के जवान हैं और ट्रैफिक ब्रिगेड है, उनको तो जंक्शन पर खड़ा ही रहना पड़ता है, तो हमने सोचा कि अगर उन्हें ऐसा हेलमेट या ऐसा कुछ दिया जाये तो उनका जो प्रॉब्लम है गर्मी का, तो न हो सके, इसीलिए हमने उनको एसी हेलमेट देने का सोचा था।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *