Social media: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि वर्तमान कानूनों को और सख्त बनाने की जरूरत है ताकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील कंटेंट को रोका जा सके।
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि “आज सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म का जो युग है इसमें पुराने कई इंस्टिट्यूशन , डेमोक्रेटिक इंस्टिट्यूशंस और जो एक प्रेस का प्रकार था जिस प्रकार से एडिटोरियल कंटेंट होता था, एडिटोरियल चैक होता था, कोई भी चीज छप रही है वो सही है, गलत है उसके बारे में पूरा एक निर्णय लेकर मीडिया के अंदर लाया जाता था वो एडिटोरियल चैक आज खत्म हो गया है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उस एडिटोरियल चैक के खत्म होने के कारण आज सोशल मीडिया एक तरफ से फ्रीडम ऑफ प्रेस का बहुत बड़ा माध्यम है लेकिन साथ ही साथ दूसरी तरफ एक अनकंट्रोल एक्सप्रेसन जिसमें कई तरह के वल्गर कंटेंट भी आते हैं। अभी जो एक्सिस्टिंग कानून बने हैं उसको निश्चित तौर पर और बड़ा करने की जरूरत है और मैं निवेदन करूंगा इसके ऊपर एक कन्सेन्सस बने।”