Shimla: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सुबह बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में लापता लोगों के लिए तलाशी अभियान और सड़कों की मरम्मत का काम जारी है।
रामपुर में रहने वाले अपने रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों के मिलने का इंतजार कर रहे हैं, सेना ने इलाके में सड़कों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ के बाद लगभग 45 लोग लापता हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि “रात को यहां कपर पानी का बहाव ज्यादा बढ़ गया है। यहां पर एसडीआरएफ की टीमें आ रही हैं, दिनभर काम कर रहीं हैं और शाम को चली जाती हैं। हम सारे लोग यहां पर परेशान हैं, क्योंकि यहां पर जो भी रिश्तेदार हैं, वो सारे चले गए हैं। उनकी डेड बॉडी भी नहीं मिली है। इसलिए हम सारे लोग परेशान हैं।”