Share Market: फेडरल रिजर्व की पॉलिसी मीटिंग के मिनट्स जारी होने के बाद ग्लोबल बाजारों में मजबूती के रुख से इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए। इसने सितंबर में अमेरिकी सेंट्रल बैंक की तरफ से दर में कटौती की मजबूत संभावना का संकेत दिया है।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 147 प्वाइंट बढ़कर 81,053 पर जबकि एनएसई निफ्टी 41 प्वाइंट चढ़कर 24,811 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में भारती एयरटेल, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर सबसे ज्यादा चढ़े जबकि टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के शेयर सबसे ज्यादा लुढ़के।
बैंक, एफएमसीजी, मेटल, टेलिकॉम और रियलिटी शेयरों ने बाजार को रफ्तार दी जबकि पावर, फार्मा, ऑयल एंड गैस, आईटी और ऑटो शेयरों में गिरावट दिखी।एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई, हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग और सियोल का कोस्पी बढ़त के साथ जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट और इंडोनेशिया का जकार्ता कम्पोजिट गिरावट के साथ बंद हुआ।
यूरोपीय बाज़ार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे, 30 और 31 जुलाई को हुई अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के मिनट्स जारी होने के बाद बुधवार को वॉल स्ट्रीट भी बढ़त के साथ बंद हुआ, विदेशी संस्थागत निवेशक नेट सेलर रहे और उन्होंने 799 करोड़ रुपए से ज्यादा के शेयर बेचे।