Share Market: अमेरिकी और एशियाई बाजारों में तेजी के साथ-साथ ब्लू-चिप शेयरों टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज में खरीदारी की वजह से शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी से उछाल आया, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 819 प्वाइंट उछलकर 79,705 पर जबकि एनएसई निफ्टी 250 अंक चढ़कर 24,367 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील और एचसीएल टेक सबसे ज्यादा चढ़े, जबकि कोटक महिंद्रा बैंक और सन फार्मा के शेयर लुढ़के। सेक्टोरल फ्रंट पर लगभग सभी सेक्टरों में बढ़त दर्ज की गई। इसमें मीडिया, रियलिटी, ऑयल एंड गैस, आईटी, ऑटो और कैपिटल गुड्स के शेयर सबसे ज्यादा चढ़े।
जापान के निक्केई, हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग, सियोल के कोस्पी और इंडोनेशिया के जकार्ता कंपोजिट समेत लगभग सभी एशियाई बाजार बढ़त के साथ, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट गिरावट के साथ बंद हुआ।
यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे, वहीं अमेरिका में उम्मीद से बेहतर रोजगार आंकड़ों के बाद अर्थव्यवस्था को लेकर चिंताएं खत्म होने के बाद वॉल स्ट्रीट भी गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुआ, विदेशी संस्थागत निवेशक गुरुवार को नेट सेलर रहे। उन्होंने 2,626 करोड़ रुपए से ज्यादा के शेयर बेचे।