PUBG Game : प्रेम-प्रसंग में पाकिस्तान से भारत में पहुंची महिला, PUBG के जरिए हुआ था प्यार

PUBG Game : पबजी गेम के जरिए प्रेम-प्रसंग में पाकिस्तान से भारत में आई महिला को ग्रेटर नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला को PUBG गेम के माध्यम से भारत के सचिन नाम के शख्स से प्यार हो गया था। महिला मूल रूप से पाकिस्तान के सिंध जिले की रहने वाली है। महिला पहले से ही 4 बच्चों की मां थी और सचिन के साथ पूरी जिंदगी बिताना चाहती थी इसलिए अपना सबकुछ छोड़कर भारत आ गई थी।

महिला की पहचान सीमा हैदर के रूप में हुई है, साल 2014 में सीमा हैदर की गुलाम हैदर से शादी हुई थी। महिला PUBG गेम के जरिए वर्ष 2019 से सचिन के सम्पर्क में थी। व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम पर चैटिंग, वीडियो कॉल के जरिए बात हुआ करती थी।

PUBG Game :  PUBG Game : 

सीमा हैदर पाकिस्तान से नेपाल का वीजा लेकर पहुंची थी। भारत आने से  7 दिन पहले काठमांडू, नेपाल के होटल में उसकी मुलाकात सचिन से हुई थी। पहले भी सचिन और सीमा हैदर कई बार मुलाकात हो चुकी है ।

पाकिस्तान में प्रॉपर्टी को बेचकर भारत आई थीं। टूरिस्ट वीजा पर नेपाल आने के बाद उसने भारत में प्रवेश किया था। महिला सचिन के साथ पिछले 1 महीने से ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रहती थी। वह भारतीय नागरिकता पाने के लिए सचिन से शादी करने की फिराक में थी। इसी बीच पुलिस को इस बात की भनक लगी तो पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की। इस बीच महिला अपने 4 बच्चों को लेकर अपने प्रेमी सचिन के साथ फरार हो गई।

PUBG Game :  पुलिस की अभी तक जांच में महिला के ताल्लुकात किसी भी संदिग्ध संगठन से नहीं मिले हैं। वहीं महिला ने हाथ जोड़कर कहा कि ‘मैं पाकिस्तान जाना नहीं चाहती हूं ,मैं भारत सरकार से रिक्वेस्ट करती हूं कि मुझे हिंदुस्तान में ही रहने दें’। इस मामले में पुलिस की पूछताछ जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *