Politics: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी याददाश्त को बताया हाथी जैसा

Politics: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उनकी याददाश्त हाथी जैसी है, जब वह मतदान केंद्रों पर तैनात कोलारस-खरई मंडल के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे तब उन्होंने यह बात कही।

सिंधिया गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं, उन्होंने कार्यकर्ताओं को पोलिंग बूथ को मजबूत करने के टिप्स दिए और पोलिंग बूथ पर तैनात कार्यकर्ताओं के साथ सेल्फी भी ली। केंद्रीय मंत्री ने अपने कार्यकर्ताओं को 10 बिंदुओं के तहत चुनावी रणनीति समझाई, उन्होंने उनसे अपने-अपने बूथों को किला मानकर सेनापति की तरह तैनात रहने को भी कहा।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि “जो सेनापति टारगेट पर है उसका सम्मान मैं करूंगा मेरे भाइयों। सहमत हो ।हालांकि एक दिन मैनें कहा था इस कार्यक्रम में टॉप पांच पोलिंग रन में हमारा सम्मान होगा, इस बार हम लोग भूल गए। नहीं-नहीं मैनें कहा था अब अगले वाले के लिए आज सुन लेना। जो टॉप फाइव पोलिंग रहे थे विधानसभा चुनाव में मैंने कहा था कि उनकों हम सम्मानित करेंगे, मैंने कहा था उनको हम मंच पर रखेंगे। मैं याद रखता हूं। हाथी का दिमाग है, मेरा हाथी मेरा साथी तो रन्नौद और बदरवास मंडल के कार्यक्रम नें अगर इन तीन मंडलों में से कोई भी टॉप फाइव का पोलिंग है उनको वहां लाना उनको मंच पर बैठाना है सब चीज़ जो मैनें कहा था उनका माल्यार्पण मैं और रमेश जी करेंगे।

इसके साथ ही कहा कि उनको हाथ से सर्टिफिकेट अध्यक्ष जी और हम देगें कि आप टॉप फाइव में आए हैं और उनको पूरा सम्मान अध्यक्ष जी और हम देगें। आप तीनों याद रखोगे वहां पहुंचाओगे और वैसे ही लोक सभा चुनाव के बाद कोलारस के जो टॉप फाइव पोलिंग होगें उनकों केवल सम्मानित नहीं करेंगे लेकिन पहला सांसद निधि मैं वहीं टॉप फाइव पोलिंग करुंगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *