Politics: बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि ‘गुंडा’ आम आदमी पार्टी को उन गैंगस्टरों का समर्थन है जो दिल्ली के निर्दोष नागरिकों से खुलेआम पैसा वसूलते हैं।
गौरव भाटिया ने कहा कि एएपी विधायक नरेश बालियान के गैंगस्टर से संबंध हैं, उन्होंने कहा कि “गुंडा’ एएपी का सबसे बड़ा समर्थक कौन है, इसके सबसे बड़े समर्थक गैंगस्टर हैं जो खुलेआम पैसा वसूलते हैं। क्या संविधान की शपथ लेने वाले एक विधायक का काम निर्दोष नागरिकों को धमकाना और उसकी सहमति से जबरन वसूली रैकेट चलाना है अरविंद केजरीवाल..
उनका ये बयान तब आया है जब आम आदमी पार्टी ने शहर में “बिगड़ती” कानून व्यवस्था के लिए बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को कहा कि उन्होंने दिल्ली को “गैंगस्टर राजधानी” में बदल दिया है।
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि “पापी आप, गुंडा पार्टी आप इनका सबसे बड़ा समर्थक कौन? इनका सबसे बड़ा समर्थक है गैंगस्टर जो खुलेआम वसूली करते हैं और वसूली करवाता कौन है? क्या एमएलए संविधान ने शपथ ली है उसका काम ये है कि जो निर्दोश नागरिक है उनको धमका के, उनको डरवा के पापी आप का गुंडा एमएलए अरविंद केजरीवाल की सहमति से अब वसूली और एक्सटॉर्शन रैकेट चलाएगा।”