PM Modi : पीएम मोदी लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान का करेंगे शंखनाद, इन परियोजनाओं का होगा लोकापर्ण

PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई को गोरखपुर और वाराणसी से प्रदेश में लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान का शंखनाद करेंगे। इसी दौरान गोरखपुर में गीताप्रेस के शताब्दी समापन समारोह में शामिल होंगे। पीएम मोदी सात और आठ जुलाई को छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान का दौरे पर रहेंगे।

छत्तीसगढ़ और राजस्थान में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री मानसून के मौसम में रैलियों को संबोधित कर वहां विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते नजर आएंगे।

PM Modi :PM Modi

वहीं केंद्र सरकार की ओर से हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात भी देंगे। पीएम मोदी चार राज्यों के दौरे में करीब 50,000 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। मोदी सरकार के नौ वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे महाजनसंपर्क अभियान से ही भाजपा पूरी तरह चुनावी मोड में आ गई है।

मोदी ने प्रदेश में चुनावी अभियान के आगाज के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर और स्वयं के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को चुना है. पूर्वांचल 2019 में पूर्वांचल की आजगमढ़, गाजीपुर, घोसी, जौनपुर, श्रावस्ती, अंबेडकर नगर, लालगंज सीट पर सपा-बसपा गठबंधन ने चुनाव जीता था। भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 में सभी 80 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है।

PM Modi : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूर्वांचल भाजपा के लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं। मोदी एक ही दिन में पूर्वांचल की राजनीति के दो प्रमुख केंद्र गोरखपुर और वाराणसी से पूरे पूर्वांचल को साधेंगे। गीताप्रेस गोरखपुर में होने वाले कार्यक्रम से सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के एजेंडे को धार देंगे। वहीं वाराणसी में कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *