PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से की बातचीत

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत की, इस दौरान उन्होंने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की सराहना की।

पिछले साल 15 नवंबर को लॉन्च होने के बाद से पीएम मोदी ने पूरे देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों के साथ नियमित रूप से बातचीत की है। पांच जनवरी को अभियान ने एक बड़ा मील का पत्थर पार कर लिया क्योंकि प्रतिभागियों की संख्या 10 करोड़ से ज्यादा हो गई।

विकासशील भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थी का कहना है कि “हमारे गांव में कुल समूह हैं और हमारे घर पर हमको वन धन योजना का लाभ मिला है, उज्ज्वला गैस का लाभ मिला है, नल जल जीवन का लाभ मिला है,शौचालय का लाभ मिला है। मनरेगा कार्ड का लाभ मिला है, राशन का कार्ड का लाभ मिला है, किसान सम्मान निधि का भी लाभ मिला है बोनस का भी लाभ मिला है।”

इसके साथ ही कहा कि “मैं आंध्र प्रदेश के नांदयाल जिले से हूं और मैं एक संगठन में काम करता हूं जो 1921 में शुरू हुआ था और ये 102 साल पुराना संगठन है लेकिन किसानों के लिए कोई गोदाम नहीं थे। आपकी सरकार आने के बाद कृषि एग्रीकल्चर फंड के जरिए के तीन करोड़ 15 लाख मिले सर। इससे हम पांच गोदाम बनाने का निर्णय लिया। इसमें तीन गोदाम पूरे कर लिए हैं सर। बाकी दो कम से कम समय में पूरा होगा सर।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *