PM Modi: पीएम ने तमिलनाडु में 20,140 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया

PM Modi:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में विमानन, रेल, सड़क, तेल, गैस, शिपिंग और उच्च शिक्षा क्षेत्रों से संबंधित 20,140 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। इसके साथ ही पीएम ने तिरुचिरापल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नए टर्मिनस भवन का उद्घाटन किया, इस मौके पर मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन भी मौजूद थे।

1,100 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बने इस अंतरराष्ट्रीय टर्मिनस भवन में सालाना 44 लाख से ज्यादा यात्रियों और व्यस्त समय के दौरान लगभग 3,500 यात्रियों को सेवा देने की क्षमता है। प्रधानमंत्री ने कई रेलवे परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित किया, जिसमें मदुरै-तूतीकोरिन तक 160 किलोमीटर के रेल लाइन खंड का दोहरीकरण और रेल लाइन विद्युतीकरण के लिए तीन परियोजनाएं शामिल हैं।

रेल परियोजनाएं माल ढुलाई और यात्रियों को बेहतर सुविधा देने में मदद करेंगी। साथ ही तमिलनाडु में आर्थिक विकास और रोजगार के मौके भी देंगी। पीएम मोदी ने राष्ट्र को पांच सड़क परियोजनाएं भी समर्पित कीं, जो इलाके के लोगों की सुरक्षित और तेज यात्रा की सुविधा देंगी और त्रिची, श्रीरंगम, चिदंबरम, रामेश्वरम, धनुषकोडी, उथिराकोसामंगई, देवीपट्टिनम, एरवाड़ी, मदुरै जैसे औद्योगिक और वाणिज्यिक केंद्रों की कनेक्टिविटी में सुधार करेंगी।

उन्होंने सड़क विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी, जिसमें एनएच 332ए के मुगैयुर से मरक्कनम तक 31 किलोमीटर लंबी चार लेन सड़क का निर्माण भी शामिल है। ये सड़क तमिलनाडु के पूर्वी तट पर बंदरगाहों को जोड़ेगी। साथ ही मामल्लापुरम साइट और कलपक्कम परमाणु ऊर्जा संयंत्र को बेहतर कनेक्टिविटी देगी।

प्रधानमंत्री ने कामराजार बंदरगाह के जनरल कार्गो बर्थ-II (ऑटोमोबाइल निर्यात/आयात टर्मिनल-II और कैपिटल ड्रेजिंग फेज-V) को राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने 9,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की महत्वपूर्ण पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस से जुड़ी परियोजनाएं इलाके में औद्योगिक, घरेलू और वाणिज्यिक आवश्यकताओं को पूरा करने की दिशा में अहम साबित होंगी।

प्रधानमंत्री ने इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र कलपक्कम में फास्ट रिएक्टर फ्यूल रिप्रोसेसिंग प्लांट को भी राष्ट्र को समर्पित किया। इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) तिरुचिरापल्ली के 500 बिस्तरों वाले बॉयज हॉस्टल ‘एमेथिस्ट’ की भी शुरुआत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *