Piyush Goyal: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने नेशनल टेक्सटाइल कॉर्पोरेशन के कर्मचारियों का बकाया चुकाया

Piyush Goyal:  केंद्रीय कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को नेशनल टेक्सटाइल कॉर्पोरेशन के कर्मचारियों का दिसंबर 2021 तक का बकाया भुगतान कर दिया। नेशनल टेक्सटाइल कॉरपोरेशन (एनटीसी) के कर्मचारियों को कोविड महामारी के बाद से उनके वेतन का केवल 50 फीसदी ही दिया जा रहा था।

पीयूष गोयल ने कहा कि दिसंबर 2021 तक के बकाया वेतन का भुगतान कर दिया गया है और अगले 30-40 दिनों में सरकार अगस्त 2022 तक के बकाया का भुगतान कर देगी, केंद्रीय मंत्री से चेक पाकर एनटीसी के कर्मचारी खुशी से झूम उठे। उन्होंने कहा कि “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस देश को कोविड की भारी कीमत चुकानी पड़ी। दुर्भाग्य से एनटीसी (नेशनल टेक्सटाइल कॉरपोरेशन) जो पहले से ही घाटे और नकदी प्रवाह की समस्याओं के साथ बहुत कठिन परिस्थितियों में था।”

इसके साथ ही कहा कि “मुझे बहुत दुख भी लगता है कि पूरी कोशिश के बावजूद हम समय पर सबका भुगतान नहीं कर पाए सबका जो हक है जो अधिकार है जो उनको पैसा मिलना चाहिए था। समय-समय पर कोशिश की गई। कम से कम 50 परसेंट पर होता रहा शायद उससे थोड़ा बहुत रिलीफ सभी को रहा और जितने भी उसमें सामान अपने पास उपलब्ध था उसको मुझे लगता है विभाग के अधिकारियों ने पूरी कोशिश करके चलाए रखा।

उन्होंने कहा कि “हम दिसंबर 2021 तक पूरी तरह से बकाया वेतन का भुगतान करने में सक्षम हैं और अगले 30-40 दिनों में, हमें विश्वास है कि हम अन्य 8 महीने के 50% वेतन का भुगतान करने में सक्षम होंगे। इसलिए अगस्त 2022 तक हमें उन बकाया राशि का भुगतान करने की उम्मीद है यथाशीघ्र संभव हो।”

एनटीसी मिल के श्रमिको का कहना है कि “पीयूष गोयल जी ने जो काम किया बहुत अच्छा किया है। बहुत ही तकलीफ पड़ रही थी कारीगरों को। क्योंकि हमें केवल 50 परसेंट सैलरी मिल रही थी। उसमें कोई गुजारा नहीं हो रहा था कोई और जगह नौकरी में रख नहीं रहा था। और पीयूष गोयल जी ने और सचिन आहिल ने हमें हमें 20 महीने से हमारा बकाया वेतन दिलाना संभव बना दिया है। उनका धन्यवाद करना चाहूंगा आगे भी ऐसा काम करते रहे ऐसा चाहें गे हम।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *