Parliament: केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल आज संसद में टैरिफ से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर बयान देंगे, यह बयान ऐसे समय में आ रहा है जब भारत के व्यापारिक साझेदारों और घरेलू उद्योगों के बीच टैरिफ नीतियों को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
सरकार का उद्देश्य है कि वह आयात शुल्क, निर्यात प्रोत्साहन और घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने संबंधी उपायों पर संसद को जानकारी दे। मंत्री गोयल के बयान में संभावित रूप से विश्व व्यापार संगठन (WTO) के नियमों, विभिन्न देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौतों (FTAs) और भारतीय उद्योग की प्रतिस्पर्धात्मकता पर भी चर्चा की जा सकती है।
संसद में यह बयान नीति निर्धारण के दृष्टिकोण से अहम माना जा रहा है, क्योंकि इससे यह संकेत मिलेगा कि आने वाले समय में भारत अपनी टैरिफ नीति को किस दिशा में ले जाना चाहता है। विपक्ष ने भी इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की है, विशेष रूप से उन टैरिफों को लेकर जो महंगाई और व्यापार घाटे को प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे में पीयूष गोयल का यह वक्तव्य संसद और उद्योग दोनों के लिए अहम होगा।