Odisha Train Accident: सुप्रीम कोर्ट में ओडिशा रेल हादसे को लेकर याचिका दाखिल, ‘कवच’ सिस्टम की मांग

Odisha Train Accident:  ओडिशा के बालासोर रेल हादसे का मामला अब सुप्रीम कोर्ट जा पहुंचा है, एक वकील ने मामले को लेकर याचिका दाखिल की है, इसमें जांच आयोग बनाने की मांग करने के साथ ही ‘कवच’ सिस्टम को जल्द लागू करने की मांग की गई है.

बीते 2 जून को बालासोर में 3 ट्रेनें हादसे का शिकार हो गई, जिसमें 288 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अब इस मामले की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गयी है. जिसमें कहा गया कि मामले की जाँच के लिए पूर्व जज की अध्यक्षता में एक विशेषज्ञ पैनल बनाया जाए, जो बालासोर ट्रेन दुर्घटना की जांच करे और लोगों की सुरक्षा और दुर्घटना से बचाने के लिए भारतीय रेलवे जल्द से जल्द कवच सुरक्षा प्रणाली लागू करने की मांग की गई।

Odisha Train Accident:  Odisha Train Accident:  

सहायता राशि की घोषणा : 

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस हादसे के कारणों के बारे में बताते हुए कहा कि यह दुर्घटना इंटरलॉकिंग में बदलाव होने के कारण हुई है और जल्द ही जांच रिपोर्ट भी सामने आ जाएगी. उन्होंने कहा कि इस हादसे के पीछे जिम्मेदार लोगों की पहचान भी कर ली गई है और इस हादसे का कवच से कोई संबध नहीं है. उन्होंने इस ट्रेन हादसे में अपडेट देते हुए बताया कि इसमें 288 से ज्यादा लोगों की अपनी जान गवाई है और 1,000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है.

Odisha Train Accident:  इसके साथ ही 100 से ज्यादा मरीज क्रिटिकल कंडीशन में हैं और दिल्ली एम्स और आरएमएल अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टर की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस रेल हादसे में मृतकों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा देने का एलान कर दिया है, इससे पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और पीएमओ ने दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा कर दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *