North India: हिमाचल प्रदेश में ऊंची जगहों पर लगातार हल्की या मध्यम बर्फबारी के बाद कई सड़कों पर यातायात बंद करना पड़ा, मध्य और निचली पहाड़ियों में भी रुक-रुक कर बारिश होती रही।
भीगे-भीगे मौसम से राजधानी शिमला में लोगों का दिल खिल उठा।उन्हें लंबे समय तक सूखे मौसम से राहत मिली, प्रशासन ने लोगों को बेवजह यात्रा न करने की सलाह दी है। खास कर बर्फ टूटने के अंदेशे वाली ऊंची जगहों पर जाने से बचने को कहा है, उत्तराखंड में भी कई जगहों पर बारिश हुई। इनमें हरिद्वार और नैनीताल भी शामिल थे, बारिश के बाद तापमान गिर गया।
कश्मीर में श्रीनगर समेत कई जगहों पर बर्फबारी हुई। कई जगहों पर रिमझिम या मूसलाधार बारिश भी दर्ज की गई। अनंतनाग के डोडा जैसी जगहों पर बर्फबारी से लोगों ने राहत की सांस ली। श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग में कई जगहों पर बर्फ जमा हो गई। लिहाजा गुरुवार शाम से ही राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया, जम्मू के कठुआ में मूसलाधार बारिश से बाढ़ आ गई। उज्ज नदी में अचानक पानी का स्तर बढ़ जाने से 11 मजदूर फंस गए।
सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि “हम रात को पेट्रोलिंग पर थे। सुरक्षा गार्डों की जांच कर रहे थे। तो पेट्रोलिंग के दौरान हम यहां पर आए तो हमने देखा कि हमारा गार्ड एक लेबर को उठाने के लिए जा रखा था। तो लेबर वहां से निकल नहीं रही थी। तो ये गार्ड वहां उनको उठाने के लिए गया तो पानी का अचानक बहाव बढ़ गया। तो हमारा जो सिक्योरिटी गार्ड था वो भी वहां फंस गया।”
इसके साथ ही कहा कि “बिना देर किए रेस्क्यू टीम, जो हमारी हमेशा अलर्ट रहती है, तो बिना देरी किए हुए वहां पहुंचे। तो हमने देखा कि वहां पानी बहुत ज्यादा था। तो 11 लोग फंसे थे। उन्होंने एक जगह बनाया था, और वे उसके अंदर थे। बिना किसी देरी के, हमने बचाव अभियान जारी रखा। कुछ ही समय में हमने सफलतापूर्वक पूरा कर लिया।” मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार दोपहर तक जम्मू कश्मीर में कई जगहों पर हल्की या तेज बारिश हो सकती है, दूरदराज के इलाकों में तेज बारिश के आसार हैं।