New Delhi: गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस स्मृति दिवस समारोह में शहीदों को दी श्रद्धांजलि

New Delhi: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज दिल्ली में पुलिस स्मृति दिवस समारोह में शहीदों को श्रद्धांजलि दी, अमित शाह ने कहा कि वे आजादी के बाद से अब तक पूरे देश में अपनी जान गंवाने वाले 36,250 पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देने आए हैं।

पुलिस कर्मियों के बलिदान और राष्ट्रीय सुरक्षा और अखंडता को बनाए रखने में उनके सर्वोपरि योगदान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2018 में पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर नई दिल्ली में राष्ट्रीय पुलिस स्मारक (एनपीएम) राष्ट्र को समर्पित किया था।

अमित शाह ने कहा कि “मैं आज इस अवसर पर जिन देशभर के कौने-कौने में और हमारी इतनी लंबी सीमा पर आजादी से अबतक जिन 36 हजार 250 पुलिस कर्मियों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से मैं मनपूर्वक श्रद्धांजलि देता हूं और उनके आदर में मैं अपना शीश झुकाता हूं। पिछले एक साल 188 पुलिस कर्मियों ने ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाई है।

New Delhi:    New Delhi: 

उन्होंने कहा कि एक सितंबर 2022 से 31 अगस्त 2023 तक 188 जवानों ने देश की सुरक्षा के लिए और देश की कानून व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। मैं आज उनको भी बड़े मन पूर्वक याद कर श्रद्धांजलि देना चाहता हूं।”

बता दें कि 21 अक्टूबर, 1959 को हॉट स्प्रिंग्स, लद्दाख में भारी हथियारों से लैस चीनी सैनिकों के किए गए हमले में भारत के 10 बहादुर पुलिसकर्मियों ने अपनी जान गंवाई थी, शहीद पुलिस कर्मियों की याद में हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *