New Delhi: कैबिनेट ने खरीफ फसलों के लिए नहीं बढ़ाए खाद-यूरिया के रेट- अनुराग ठाकुर

New Delhi: पीएम मोदी की कैबिनेट ने गुरुवार को खरीफ सीजन 2024 के लिए खाद की सब्सिडी को मंजूरी दे दी, सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने नई दिल्ली में मीडिया कर्मियों को कैबिनेट के फैसले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दुनिया में खाद के रेट कई गुना बढ़ गए हैं, लेकिन भारत में पीएम मोदी की वजह से किसानों को पुराने दर पर ही वो मुहैया कराए जा रहे हैं, सरकार सब्सिडी जारी रखेगी ताकि किसानों को किसी तरह की परेशानी ना हो।

सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि “दुनिया भर में खाद यूरिया के दाम कई गुना बढ़ गए हैं। लेकिन मोदी जी ने कहा था किसान के ऊपर खाद और यूरिया के बढ़ते जो दाम दुनिया भर के हैं उसका हिंदुस्तान के किसान पर बोझ नहीं पड़ने देंगे। और लाखों करोड़ों की सब्सिडी हमने पिछले कुछ सालों में दी है। आज का निर्णय भी न्यूट्रेंट बेस्ड सब्सिडी एनबीएस, उसकी रेट जो हमने पीएंडके फर्टिलाइजर के लिए है। वो खरीफ क्रॉप के लिए है। एक अप्रैल 2024 से 30 सितंबर 2024 तक के लिए निर्धिरित किए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उर्वरकों की बढ़ी दरों का प्रभाव किसानों पर ना पड़े, इसलिए निर्णय लिया गया है कि जिस दाम पर पिछले साल ये मिलते थे, उतने ही दाम पर इस साल भी मिलेंगे। कोई बढ़ोतरी नहीं होगी, एक रुपया भी दाम नहीं बढ़ाया जाएगा।

इसके साथ ही कहा कि आगामी खरीफ सीजन के लिए जहां नाइट्रोजन के लिए 47.2 रुपये प्रतिकिलो, फास्फोरस के लिए 28.72 रुपये प्रतिकिलो, पोटाश के लिए 2.38 रुपये किलो, सल्फर के लिए 1.89 रुपये प्रतिकिलो सब्सिडी निर्धारित की गई है, इन दरों से जो डीएपी की बोरी है वो पैक 1350 रुपये का पिछले साल मिलता था। इस साल में भी 1350 रुपये में ही मिलेगा। इसी प्रकार से एनपीके 1470 रुपये प्रति बैग और एमओपी 1077 रुपये प्रति बैग मिलता था, ये भी पुरानी दरों से ही मिलता रहेगा। कोई रेट इसमें नहीं बढ़ाया जाएगा। और जो एसएसपी जो कि देश में उत्पादित होता है, इसको और बल मिले, डीएपी का विकल्प हो। इसके लिए ट्रांसपोर्ट सब्सिडी हम देते हैं वो जारी रखी जाएगी ताकि इसको भी और बल मिले।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *