New Delhi: पीएम मोदी के विजन पर रिसर्च और इनोवेशन पर दिया जा रहा जोर- मनसुख मांडविया

New Delhi: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन की अगुवाई में भारत रिसर्च और इनोवेशन पर फोकस कर रहा है और इसमें ब्रेन पावर और मैन पावर के साथ विल पावर भी शामिल हुआ है। उन्होंने कहा कि देश में अब इनोवेशन को नेक्स्ट लेवल तक ले जाने की इच्छाशक्ति है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ये बात दिल्ली में माइक्रोसॉफ्ट के को- फाउंडर बिल गेट्स के साथ बैठक के दौरान कही। मंडाविया ने कहा कि केंद्र देश के सभी नागरिकों के लिए एक मजबूत और स्वस्थ भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है और लक्ष्य को हासिल करने के लिए हेल्थ इनोवेशन की कोशिश जारी रखेगा। बैठक से पहले बिल गेट्स को अत्याधुनिक मोबाइल अस्पताल भीष्म-क्यूब ऑफ प्रोजेक्ट आरोग्य मैत्री से रूबरू कराया गया।

मंडाविया ने कहा कि भीष्म का कॉन्सेप्ट और डेवलपमेंट डिजिटल टेक्नोलॉजी, फार्मास्युटिकल कोमोडिटी, मेडिकल डिवाइस और डिजाइन जैसे क्षेत्रों में भारत की विशेषज्ञता का इस्तेमाल करने के लिए किया गया, भीष्म को पिछले अगस्त में जी20 स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक में भी दिखाया गया था, उन्होंने गेट्स को भीष्म का मॉडल देकर सम्मानित भी किया।

बिल गेट्स ने कहा कि उनके फाउंडेशन को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ मजबूत साझेदारी करने का मौका मिला है, जो कई स्वास्थ्य प्राथमिकताओं पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत लंबे समय से एक ग्लोबल इनोवेटर रहा है, जो ग्लोबल हेल्थ समस्याओं के समाधानों में योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि इसकी शुरूआत कोरोनाकाल में कई देशों को वैक्सीन देने से हुई थी जिसने लाखों लोगों की जान बचाई थी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि “इंडिया रिसर्च और इनोवेशन पर जोर दे रहा है। अभी मोदी के नेतृत्व में हमारे पास ब्रेन पावर और मैन पावर के साथ विल पावर शामिल हुआ है। इन तीनों के संयोग से देश आगे बढ़ रहा है, देश बदल रहा है और नए भारत का निर्माण हो रहा है। हम चाहते है कि दुनिया स्वस्थ्य रहे, हम चाहते है कि दुनिया में कहीं भी युद्ध न हो, हम चाहते है कि दुनिया में कहीं भी ह्यूमन क्राइसिस न हो लेकिन क्राइसिस की स्थिति हो तब हमारा ‘भीष्म’ क्यूब तब सभी के लिए सहयोगी हो।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *