Mumbai: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में शैलेश आचरेकर नाम के आर्टिस्ट ने करीब 12 हजार बड़े और छोटे हीरों से स्वर्गीय रतन टाटा की तस्वीर बनाई है। शैलेश आचरेकर ने चैरिटी के लिए इस तस्वीर की नीलामी करने का फैसला किया है।
शैलेश आचरेकर बताते हैं कि उन्होंने अपनी पेंटिंग के लिए हीरों को इसलिए चुना ताकि एक लॉन्ग विजन नेता का सही सम्मान कर सकें। शैलेश आचरेकर और उद्योगपति रतन टाटा का जन्मदिन एक साथ आता है। उन्हें उम्मीद थी कि रतन टाटा के अगले जन्मदिन पर 28 दिसंबर को वो अपनी इस खास पेंटिंग को उन्हें गिफ्ट करेंगे। लेकिन उससे पहले ही रतन टाटा का नौ अक्टूबर को मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया।
आर्टिस्ट शैलेश आचरेकर ने कहा कि “रतन टाटा जी को पेंटिंग गिफ्ट करना था मुझे लेकिन अभी क्या है कि अभी हम लोगों के बीच में वो नहीं हैं। तो कैसा है कि उसमें से जो भी फंड आएगा, तो उनका विचार, उनको फॉलो करने के लिए, उनको श्रद्धांजलि देने के लिए कि लोग कुछ तो कर पाए उनके लिए। उठा के पेंटिंग दिया उनका, ऐसा नहीं हुआ। उसमें से जो भी अमाउंट आएगा, उसमें से मेनली हम लोग एनिमल वेलफेयर के लिए देंगे।”
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि “एक्चुअली मैं दूसरे प्रोजेक्ट के लिए डायमंड के लिए काम कर रहा था। और मुझे सडनली, हम लोग रतन टाटा जी को जेम ऑफ इंडिया, भारत रत्न बोलते हैं, तभी मुझे रियलाइज हुआ कि अगर रतन टाटा जी का पोर्ट्रेट करना है तो बाकी कोई और बेस्ट मेटेरियल से आइडियल मेटेरियल इज डायमंड्स। तो उसमें क्या बाकी कुछ बोलने का एक्सप्रेस करने का जरूरत नहीं ना, मतलब डायमंड खुद ही एक्सप्रेस कर रहा है।”