Monsoon: भारत में इस साल यानी 2024 के मानसून सीजन के दौरान खराब हालात में कुल 1,492 लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों से पता चला है कि मानसून के सीजन में बाढ़ और ज्यादा बारिश की वजह से 895 लोगों की जान चली गई, जबकि आंधी-तूफान और बिजली गिरने से 597 लोगों की मौत हो गई।
आईएमडी ने बताया कि देश में 2024 के मानसून के दौरान 525 भारी बारिश की घटनाएं (115.6 मिलीमीटर और 204.5 मिलीमीटर के बीच बारिश) हुईं जो पिछले पांच सालों में सबसे ज्यादा हैं। बहुत ज्यादा बारिश की घटनाएं (204.5 मिलीमीटर से ज्यादा) 96 रहीं। आंकड़ों के अनुसार गर्मी के मौसम के शुरुआती दिनों में झारखंड में 13 और राजस्थान में चार लोगों की लू से मौत हो गई।
केरल में 30 जुलाई को वायनाड में भूस्खलन हुआ, राज्य में बाढ़ और भारी बारिश की वजह से 397 लोगों की मौत हुई। असम और मध्य प्रदेश में बाढ़ और भारी बारिश के कारण क्रमशः 102 और 100 मौतें हुईं। बता दे कि राजधानी दिल्ली में बाढ़ और भारी बारिश से 13 लोगों की मौत हुई।