Monsoon: बारिश का मौसम शुरू होते ही हिमाचल प्रदेश के मशहूर टूरिस्ट प्लेस कुल्लू मनाली में सैलानियों की संख्या कम हो गई, इसे देखते हुए राज्य का टूरिज्म विभाग ने सैलानियों को रिझाने के लिए होटलों के किराये में 30 फीसदी तक की छूट का ऐलान किया है।
निजी टूर ऑपरेटरों और होटल कारोबारियों ने भी इसी तर्ज पर सैलानियों के लिए कई छूट का ऐलान किया है, मनाली में गिने चुने सैलानी ही दिख रहे हैं। मनाली में टूरिज्म उद्योग से जुड़े लोगों के मुताबिक इस बार गर्मियों में पिछले साल के मुकाबले ज्यादा सैलानी आए थे, लेकिन बारिश के बाद भूस्खलन और बाढ़ की आशंका को देखते हुए उनकी संख्या कम हो गई है।
पर्यटन निगम मनाली डीजीएम बलदेव सिंह ऑक्टा ने बताया कि “15 जुलाई से हमारे विभिन्न होटलों में 20 से 30 फीसदी डिस्काउंट शुरू किया गया है, जिससे कि पर्यटकों को उसका उचित लाभ मिल सके। जहां तक डिस्काउंट का प्रश्न है, हमारे मनाली के होटल्स में कुछ में होटल 20, कुछ में 30 पर्सेंट डिस्काउंट दे रहे हैं।”