Mahindra: महिंद्रा एसी केबिन वाले पिक-अप ट्रक लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार

Mahindra: महिंद्रा पिक अप गाड़ियों की कैटेगरी में पूरी तरह एयरकंडीशंड रेंज लॉन्च करने को तैयार है। ये दो से साढ़े तीन टन रेंज में होगी, इससे यात्रियों को ज्यादा सुविधा होगी, महिंद्रा नई रेंज को इस साल फरवरी में लॉन्च करने की योजना बना रहा है।

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के आदेश के मुताबिक एक अक्टूबर, 2025 या उसके बाद बने ट्रकों में ड्राइवरों के केबिन एयरकंडीशंड होने चाहिए, महिंद्रा ने अगले साल अक्टूबर की समयसीमा से पहले ही बदलाव शुरू कर दिया है।

मंत्री नितिन गडकरी ने जुलाई 2023 में पहली बार वातानुकूलित ड्राइवर केबिन के बारे में कहा था, यह कदम उस पहल का हिस्सा है, जिसका मकसद ट्रक ड्राइवरों के काम को आरामदायक बनाना और सुरक्षा बढ़ाना है।

महिंद्रा के नेशनल सेल्स हेड ने बताया कि “हम पिकअप कैटेगरी में पूरी तरह एसी रेंज लॉन्च कर रहे हैं, जो दो से साढ़े तीन टन है। जैसा मैंने अपने प्रेजेंटेशन में बताया था, हम लगातार ग्राहकों की जरूरतों पर ध्यान दे रहे हैं। हम देखेंगे कि दो टन से कम वर्ग में क्या सुविधाजनक फीचर्स दिए जा सकते हैं। अगले महीने हम अपने पिकअप वर्ग में पूरी एसी रेंज लॉन्च कर रहे हैं।”

इसके साथ ही कहा कि “हम इस बात से सहमत हैं कि हमें अपने ग्राहकों के जीवन को और ज्यादा सुविधाजनक बनाना होगा और उन्हें गाड़ी चलाते समय थकान महसूस नहीं करनी होगी। क्योंकि इसका संबंध सुरक्षा से भी है और कुछ जगहों पर तापमान भी बढ़ रहा है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *