Kolkata: सुप्रीम कोर्ट कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की वारदात के संबंध में शुरू की गई स्वत: संज्ञान याचिका पर आज सुनवाई कर सकता है। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट के मुताबिक, ये स्वत: संज्ञान याचिका मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़, जस्टिस जे. बी. पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ के समक्ष मंगलवार को सुनवाई के लिए पहली याचिका के रूप में लिस्टेड है।
इस याचिका पर सुनवाई इसलिए अहम है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के पश्चिम बंगाल में आंदोलनरत डॉक्टरों को राज्य सरकार की दंडात्मक कार्रवाई से बचने के लिए 10 सितंबर को शाम पांच बजे तक काम पर लौटने का निर्देश देने के बावजूद डॉक्टरों का विरोध-प्रदर्शन जारी है।
राज्य सरकार ने दावा किया है कि डॉक्टरों के काम पर ना आने की वजह से पश्चिम बंगाल में नौ सितंबर तक 23 मरीजों की मौत हो चुकी है, नौ सितंबर को मामले पर आखिरी सुनवाई हुई थी।
इस बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने गतिरोध खत्म करने के लिए प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों के साथ बातचीत की और मीडिया से सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हमने डॉक्टरों की करीब 99 फीसदी मांगों को मान लिया है और प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों से अपील की कि वे आंदोलन को छोड़कर काम पर लौट आएं क्योंकि मरीजों को बहुत दिक्कत हो रही हैं।