Kashmir: केंद्रीय कोयला मंत्री और जम्मू कश्मीर के बीजेपी प्रभारी जी. किशन रेड्डी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीते दस सालों के शासन में जम्मू-कश्मीर में जो हुआ है, उसी की वजह से आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी श्रीनगर के लाल चौक पर घूम रहे हैं।
बीजेपी नेता जी. किशन रेड्डी ने कहा, “कांग्रेस पार्टी का स्टैंड क्या है आर्टिकल 370 के बारे में, जो डॉक्टर बाबा साहेब अंबेडकर के कॉन्स्टिट्यूशन के आधार पर जम्मू कश्मीर की जनता को जो अधिकार नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा दिया गया, वो वापस लेना चाहते हैं क्या? जो गरीबों को, ट्राइबल्स को, महिलाओं को, नौजवानों को, गर्ल्स को जो अधिकार दिया गया, क्या कांग्रेस उसे लेना चाहती है, जम्मू कश्मीर की जनता को जिन्ना कॉन्स्टिट्यूशन के अंदर छोड़ना चाहते हैं?”
उन्होंने कहा, “राहुल गांधी रात में लाल चौक पर जाकर खाना खाया, किसका देन है, किसके कारण वो इतना रात में जा सके। नरेंद्र मोदी सरकार के पिछले 10 साल के काम के कारण वो लाल चौक जा सके, सिस्टर के साथ मिलकर पहाड़ियों में घूमते हैं।” लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्य के विधानसभा चुनावों के लिए की जा रही पार्टी की तैयारियों का जायजा लिया। दोनों नेताओं ने जम्मू कश्मीर चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन की संभावना भी जताई।