Jammu News: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ‘एम्स’ जम्मू के निर्माण कार्यों की समीक्षा की

Jammu News: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) जम्मू में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। इसके साथ ही अस्पताल प्रशासन और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) से इस अहम प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए अपने प्रयासों को दोगुना करने को कहा।

‘एम्स’ जम्मू सांबा जिले के बीजापुर में बन रहा है, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर देश का एक ऐसा राज्य है जहां केंद्र सरकार की ओर से दो एम्स दिए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आयुष ब्लॉक कन्वेंशन सेंटर, ओपीडी ब्लॉक, अस्पताल ब्लॉक और इमरजेंसी ब्लॉक के चल रहे काम का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए चौबीसों घंटे डबल शिफ्ट में काम करने पर जोर दिया।

जितेंद्र सिंह ने बताया कि “जैसा की आप जानते हैं कि हमारे लिए बड़ा प्रतिष्ठा का विषय है ये, प्रतिष्ठा का प्रोजेक्ट है बड़ा प्रेस्टीजियस प्रोजेक्ट है ये एम्स जम्मू और ये मोदी जी के कारण संभव हो पाया कि जम्मू कश्मीर में मुझे लगता है कि एक मात्र ऐसा राज्य है या केंद्र शासित प्रदेश है जहां एक नहीं दो दो एम्स मिले हैं और ये हमारे ऊपर निर्भर है हमारा दायित्व है कि इसका भरपूर उपयोग करें और इसको एक श्रेष्ठ संस्था के रूप में स्थापित करने का प्रयास करें। उसी को लेकर के रिव्यू हुआ था लगभग 1700 करोड़ रुपया की लागत से ये प्रोजेक्ट तैयार हो रहा है। इसमें अलग अलग विंग्स अब तो तैयार हो चुके हैं लगभग कुछ काम बाकी है हमारा यही आग्रह रहा है कि काम की गति को बढ़ाया जाए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *